Published Apr 13, 2023
नरमा कपास के भाव में तेजी की सबसे बड़ी वजह स्टॉक होल्ड करना है। ज्यादातर किसान, भाव में कमी की वजह से कपास को मार्केट नहीं ला रहे हैं। कपास की तेज मांग होने से इसका भाव बढ़ा है।
नरमा कपास, अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी से कहीं डेढ़ गुने तो कहीं दो गुने रेट से व्यापार कर रही है।
महाराष्ट्र की मंडी में कई जगह 12000 रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर कपास का व्यापार किया जा रहा है।
हरियाणा के मेहम कपास मंडी में कपास का सबसे कम रेट 9510 रुपए प्रति क्विंटल का रहा है।
सबसे अधिक कपास का उत्पादन गुजरात में होता है। गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू आदि राज्यों में कपास का उत्पादन होता है।
केंद्र सरकार ने लंबे रेशे वाले कपास का एमएसपी रेट बढ़ाते हुए 6025 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।