मूंगफली में सफेद गिडार का प्रकोप, ऐसे करें बचाव

Published Sep 01, 2022

मूंगफली का बेहतर उत्पादन

मूंगफली का बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि फसल में कीट नहीं लगे।

कीट से नुकसान

मूंगफल की फसल में सबसे ज्यादा नुकसान सफेद गिडार कीट से होता है।

सफेद गिडार की पहचान

इस कीट की आकृति अंग्रेजी के अक्षर सी जैसी होती है। इसका रंग सफेद होता है।

रोग के लक्षण

सफेद गिडार कीट सीधा जड़ों पर हमला करता है जिसके कारण फसल सूखने लगती है।

कीट के प्रकोप का मुख्य कारण

इस कीट का प्रकोप मुख्य रूप से पौधों को कच्ची गोबर की खाद देने से होता है।

बचाव के उपाय

प्रकाश प्रपंच या केरोमोन आकर्षण तकनीक इस्तेमाल करके इन्हें नष्ट किया जा सकता है।

Click Here