Published Sep 01, 2022
मिर्च की खेती 60-150 सेंटीमीटर वर्षा वाले क्षेत्रों में आसानी से की जा सकती है।
जीवांशयुक्त अच्छे जल निकास वाली दोमट या बलुई मिट्टी अधिक उपुयक्त रहती है।
क्षेत्र की जलवायु के हिसाब से किस्म का चयन करना चाहिए।
पौध तैयार हो तो जुलाई माह में रोपाई की जा सकती है।
रोपाई हमेशा शाम के समय या धूप कम रहने या नहीं रहने पर करनी चाहिए।
रोपाई से पहले जड़ों को माइकोराइजा 5 मिली प्रति लीटर पानी की दर वाले सोल्यूशंस में मिला देना चाहिए ताकि जड़ का अच्छे से विकास हो सकें।