रबी फसलों को गलन और पाले से बचाने के आसान उपाय- पूरी जानकारी

Published Jan 06, 2023

रबी की किन फसलों में पाला पड़ने की संभावना है?

गेहूं, सरसों, चना और सब्जी की खेती में अधिक ठंड से पाला पड़ने की संभावना है।

किन राज्यों में ज्यादा ठंड से फसल को नुकसान हो सकता है?

उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड आदि राज्यों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

क्या पाला की स्थिति में सिंचाई करनी चाहिए?

पाला व गलन अधिक बढ़ने पर फसल की सिंचाई नियमित अंतराल पर करनी चाहिए।

गेहूं की फसल को पाले से कैसे बचाएं?

नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में बुवाई करने वाले किसान शाम के समय हल्की सिंचाई करें। खाद व उर्वरक का उपयोग सही मात्रा व समय पर करें।

चना की फसल का प्रबंधन कैसे करें?

आपकी फसल में 10 से 15 प्रतिशत तक फूल निकल आए हैं तो खेत में 3 से 4 फेरोमेन ट्रैप लगाएं।

सब्जियों का बचाव कैसे करें?

सब्जी की फसल को बचाने के लिए प्रति एकड़ 3 से 4 फेरोमेन ट्रैप लगाने चाहिए।

Click Here