Published May 26, 2022
फसल कटाई तभी हो सकती है जब खेत में कम से कम 5 से 7 सेमी लंबे पौधे हों।
यह मशीन छोटे किसानों के लिए और कंबाइन हार्वेस्टर मशीन अधिक जमीन वाले किसानों के लिए ज्यादा उपयोगी है।
रीपर बाइंडर मशीन से किसान अपनी फसल की कटाई करवा सकते हैं |
धान, गेहूं, जेई आदि फसलों में भूसा भी निकलता है जिसे अलग करने में रीपर बाइंडर मशीन का मुकाबला नहीं। यानि भूसे का नुकसान नहीं होता।
इनके उपयोग से फसल कटाई में मजदूरों पर खर्च की जाने वाली ज्यादा लागत का खर्च बच जाता है वहीं कुछ घंटों में ही काम पूरा हो जाता है।