Published Aug 12, 2024
एमएसपी पर धान की खरीद के लिए सरकार ने अभी लक्ष्य तय नहीं किया है। केंद्र सरकार ने साल 2023-24 में खरीफ सीजन में 52.49 मिलियन टन और रबी सीजन में 10.12 मिलियन टन धान खरीद का लक्ष्य रखा था।
भारत सरकार की ओर से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कॉमन धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है।
आधार कार्ड, खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं फसल (धान/अन्य) का रकबा (हेक्टेयर में) आदि।
सरकार खरीफ सीजन में धान के अलावा ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन, तिल, रामतिल, कपास की एमएसपी पर खरीद करेगी।
एमएसपी पर धान की बिक्री के लिए किसान भाइयों को वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा किसान मित्र (UP KISAN MITRA) मोबाइल ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
धान व अन्य खरीफ फसलों की खरीद से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 पर फोन कर सकते हैं।