31 दिसंबर से पहले कराएं रबी फसलों का बीमा-जरुरी अपडेट

Published Dec 30, 2022

रबी सीजन में किन-किन फसलों का बीमा कराया जा सकता है?

गेहूं, जौ, चना, सरसों, मटर, तारामीरा, जीरा

फसल बीमा से क्या लाभ है?

फसल में प्राकृतिक व अन्य कारणों से नुकसान होने पर सरकार की ओर से मुआवजा मिलता है।

किसान को कितना प्रीमियम चुकाना होगा?

रबी फसलों पर किसानों को करीब डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम चुकाना होता है। शेष का भुगतान सरकार करती है।

बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड, पते का प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी की कॉपी, सरपंच या पटवारी से खेत में बुवाई के लिए एक पत्र, भू स्वामित्व का प्रमाण-पत्र/बटाईदार कृषक होने पर शपथ-पत्र, मोबाइल नंबर आदि |

गेहूं और सरसों की प्रीमियम राशि

राजस्थान में कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि सरसों 269.89 रुपए प्रति बीघा व गेहूं 304.56 रुपए प्रति बीघा निर्धारित की गई है।

अंतिम तिथि व ऑनलाइन आवेदन

पीएम फसल बीमा योजना की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmfby.gov.in/ पर जाकर ली जा सकती है। अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है।

Click Here