Published Mar 02, 2023
पावर ट्रैक यूरो 439 ट्रैक्टर का इंजन 2339 cc कैपेसिटी के साथ आता है। यह इंजन 41 एचपी की पावर प्रदान करता है। इसमें 3 सिलेंडर प्रयोग किए जाते हैं। इंजन में वाटरकूल्ड सिस्टम है। वहीं इसमें एयर फिल्टर ड्राई टाइप है।
पावर ट्रैक यूरो 439 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस 5.65 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये है। यह कीमत इस ट्रैक्टर के शानदार स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को देखते हुए ग्राहकों के लिए अफोर्डेबल ही कही जाएगी।
पावर ट्रैक यूरो 439 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1600 kg है। यह ट्रैक्टर 36.12 पीटीओ एचपी में आता है।
पावर ट्रैक यूरो 439 ट्रैक्टर की फ्यूल कैपेसिटी 50 लीटर है। इससे यह खेतों में लंबे समय तक काम कर सकता है।
पावर ट्रैक यूरो 439 ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2010 एमएम है। वहीं 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है।
पावर ट्रैक यूरो 439 ट्रैक्टर 1850 kg वजन में आता है। इससे यह भारी कृषि कार्यों के लिए भी उपयुक्त रहता है।