Published Apr 03, 2023
करतार कंपनी अपने कृषि उपकरणों के लिए प्रसिद्ध है। कंपनी भारतीय बाजार में 40-60 एचपी की रेंज में 7+ करतार ट्रैक्टर मॉडल उपलब्ध कराती है।
भारत में करतार ट्रैक्टर की कीमत 5.78 लाख* रुपये से शुरू होकर 11.85 लाख रुपये तक की है।
सबसे सस्ता करतार 4536 प्लस 45 एचपी का ट्रैक्टर है। जिसकी कीमत 5.78 लाख रुपये से 6.15 लाख रुपये है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में 45 एचपी में आता है। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम है।
करतार का सबसे महंगा ट्रैक्टर करतार 5936 है। जिसकी कीमत 10.80-11.15 लाख रुपये है। यह ट्रैक्टर 4WD वेरिएंट में उपलब्ध है। 60 एचपी के इस दमदार ट्रैक्टर मॉडल में 2200 किलोग्राम की वेट लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गई है।
करतार ट्रैक्टर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ट्रैक्टर करतार 4036 है, जो कि 40 एचपी के शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम है।
करतार के 7 से ज्यादा ट्रैक्टर मॉडल पर 2 साल या 2 हजार घंटे की वारंटी कंपनी की ओर से प्रदान की जाती है।