सर्दियों के सीजन में लगाएं ये 5 फायदेमंद सब्जियां, होगी अच्छी कमाई

Published Dec 17, 2022

सर्दियों के सीजन की 5 फायदेमंद सब्जियां कौनसी है?

ब्रॉकली, मटर, चकुंदर, टमाटर, पालक

ब्रॉकली की खासियत क्या है?

यह एक विदेशी सब्जी है। बुवाई के 10 दिनों बाद ही इसके पौधे पर फूल आ जाते हैं।

हरी मटर कैसे फायदेमंद है?

हरी मटर की मांग सालभर बनी रहती है। सर्दियों में इसकी खपत सबसे ज्यादा होती है। सर्दियों में हरी मटर के दाम भी अधिक रहते हैं।

चकुंदर की फसल कितने दिन में तैयार हो जाती है?

चकुंदर की फसल 90 दिनों में तैयार हो जाती है।

सर्दियों में टमाटर की रोपाई करते समय क्या ध्यान रखना चाहिए?

सर्दियों में टमाटर के पौधे ऐसी जगर रोपें जहां पर्याप्त मात्रा में धूप आती है। इससे पौधे का विकास बेहतर होगा और अधिक उपज मिलेगी।

पालक की खेती में ज्यादा पैदावार कैसे मिलेगी?

सर्दी के मौसम में पालक की खेती करने पर अच्छी पैदावार मिलती है।

Click Here