Published Jan 17, 2023
नाशपाति के बागानों में पेड़ों के बीच भूमि खाली रहती है। इस भूमि में दाल, अनाज व सब्जियों की खेती की जा सकती है और अधिक आमदनी प्राप्त की जा सकती है।
नाशपाति के एक पेड़ से 2 से 5 क्विटंल तक फल प्राप्त किए जा सकते हैं।
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश
एक एकड़ के बाग से 400 से 700 क्विंटल नाशपाती का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
नाशपाती की खेती गर्म आर्द्र उपोष्ण मैदानी क्षेत्रों से लेकर शुष्क शीतोष्ण व ऊँचाई वाले क्षेत्रों में आसानी से की जाती है। अधिक उत्पादन के लिए 10 से 25 डिग्री तक का तापमान अनुकूल है।
लेक्सटन सुपर्ब, थम्ब पियर, शिनसुई, कोसुई, सीनसेकी और अर्ली चाईना, कान्फ्रेन्स (परागण), काश्मीरी नाशपाती और डायने डयूकोमिस आदि।