Published Jul 29, 2023
ट्रैक्टर सर्विस किट ब्रांड-ओरिजिनल इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर और इंजन फिल्टर सहित 100% ओरिजिनल पार्ट्स मिलते हैं।
महिंद्रा, स्वराज, जॉन डियर, मैसी फर्ग्यूसन, सोनालिका, आयशर, एस्कॉर्ट आदि कंपनियों के ट्रैक्टर के लिए सर्विस किट उपलब्ध है।
ट्रैक्टर जंक्शन पर किफायती कीमत पर सर्विस किट उपलब्ध है, जो बाजार से सस्ती है। इन दिनों सर्विस किट पर 10 प्रतिशत की आकर्षक छूट भी मिल रही है।
किसान भाई ट्रैक्टर जंक्शन से ट्रैक्टर सेल्फ सर्विस किट मंगाकर घर पर ही ट्रैक्टर की सर्विस कर सकता है। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है। किसान को बेफिजूल के खर्चों से राहत मिलती है। किसान कम से कम 85 प्रतिशत की सेविंग्स कर सकता है।
ट्रैक्टर जंक्शन पर 9 तरह की ट्रैक्टर सर्विस किट उपलब्ध है। इसकी कीमत 2371 रुपए से शुरू होकर 3734 रुपए तक है।
ट्रैक्टर जंक्शन पर महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर के लिए सबसे सस्ती सर्विस किट उपलब्ध है। इसे आप ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।