Published Feb 16, 2023
बायोगैस प्लांट में पशुओं के व्यर्थ पदार्थ अथवा एनर्जी क्रॉप्स का उपयोग करके बायोगैस बनाई जाती है। बायोगैस प्लांट में एक डाइजेस्टर और गैस होल्डर होता है जो व्यर्थ पदार्थों से ईंधन का निर्माण करता है।
सरकार की इस योजना के तहत 1 घन मीटर का बायोगैस प्लांट के निर्माण के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 9800 रुपए व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 17000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
6 घन मीटर का बायोगैस प्लांट के निर्माण के लिए सामान्य वर्ग को 22,750 रुपए व अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसानों को 29250 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, बैंक खाता विवरण ,जमीन से संबंधित कागजात,पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।
किसानों को रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर गोबर से बनी खाद का उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार किसानों को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है।
किसान भारत सरकार की नवीन और ऊर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://biogas.mnre.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।