किसानों को मिल रही है फ्री बिजली, जानें पूरी जानकारी

Published Sep 30, 2022

किसानों को सिंचाई कार्य हेतु बिजली पर कितनी सब्सिडी दी जा रही है?

12000 रुपए प्रति वर्ष।

किसानों को बिजली बिल पर सब्सिडी किस योजना के तहत दी जा रही है?

किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत।

ये योजना कहां लागू की गई है?

राजस्थान में।

इस योजना से राज्य के कितने किसानों के बिजली बिल शून्य हो गए हैं?

7 लाख से अधिक किसानों के।

प्रदेश मेें कितने किसानों को मिल रहा है इस योजना का लाभ?

12 लाख 76 हजार किसानों को।

इसमें से कितने प्रतिशत किसानों मिल रही है निशुल्क बिजली?

50 प्रतिशत।

Click Here