Published Dec 08, 2022
फसल बीमा का लाभ रबी और खरीफ की प्रमुख फसलों पर मिलता है।
हां, अब किसानों को सब्जियों में नुकसान पर फसल बीमा का लाभ मिलेगा।
आलू, टमाटर, प्याज, बैंगन, फूलगोभी, पत्ता गोभी जैसी सब्जियों पर फसल बीमा का लाभ मिलेगा।
एक हेक्टेयर भूमि पर टमाटर के लिए 6000, बैंगन के लिए 3850, प्याज के लिए 4000, आलू के लिए 6000 रुपए किसान की हिस्सेदारी होगी।
बीमा का आवेदन फार्म, बुआई का प्रमाण-पत्र, खेत का नक्शा-खसरा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
छत्तीसगढ़ के ऋणी व अऋणी किसान दोनों योजना का लाभ उठा सकते हैं।