कृषि सिंचाई यंत्रों पर मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी - जानें पूरी जानकारी

Published Nov 03, 2022

कम पानी में फसल का उत्पादन कैसे किया जा सकता है?

खेती में सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों का उपयोग करके कम पानी में फसल पैदा की जा सकती है।

सूक्ष्य सिंचाई की कौनसी तकनीक अधिक लोकप्रिय है?

ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र

ड्रीप सिंचाई और स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र के क्या फायदे है?

पानी की बूंद-बूंद का उपयोग सिंचाई में होता है।

ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकलर पर सब्सिडी किन किसानों को मिलेगी?

बिहार के किसानों को मिलेगी।

ड्रिप सिंचाई यंत्र की लागत और अनुदान

लागत- 65827 रुपए, अनुदान-59244 रुपए

मिनी स्प्रिंकलर यंत्र की लागत और अनुदान

लागत-52548 रुपए, अनुदान-47293 रुपए

Click Here