आलू उत्पादन की जीरो टिलेज विधि - पूरी जानकारी

Published Apr 28, 2022

आलू उत्पादन की जीरो टिलेज विधि क्या है?

इस विधि में खेत की जुताई किए बिना आलू की फसल को लगाया जाता है। इससे जुताई और मजदूरी के खर्च की बचत होती है और उपज में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि होती है।

बुवाई कैसे होती है?

आलू के कंदों को 20 सेंटीमीटर की दूरी रखते हुए खेत में बिछा दिया जाता है। इसके ऊपर गोबर की खाद को थोड़ा एनपीके मिलाकर छिडक़ाव किया जाता है।

तरीका

इस पर कम से कम 6 से 8 इंच मोटी पुआल बिछाई जाती है। पुआल के ऊपर पानी का फुहारा डाल दें ताकि नमी बनी रहे। इससे आलू नीचे मिट्टी में नहीं जाकर धरती की सतह पर ही पैदा होता है।

यहाँ पर क्लिक करें

उत्पादन

इस विधि के इस्तेमाल से 10 स्क्वायर मीटर में करीब आलू का उत्पादन होता है।

वर्तमान में इस पद्धति से कहां खेती हो रही है?

बिहार राज्य के 5 जिलों में

यहाँ पर क्लिक करें