Published Oct 20, 2022
न्यू हॉलैड 3630 टीएक्स प्लस सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
ये ट्रैक्टर 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव दोनों वेरियंट में उपलब्ध है।
इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 31.30 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1700/ 2000 किलोग्राम है।
इस ट्रैक्टर की खरीद पर ग्राहकों को 6 हजार घंटे यानि 6 साल की लंबी वारंटी दी गई है।