जानें, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस 55 HP में कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर

Published Oct 20, 2022

किसानों के लिए 55 एचपी में कौनसा ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है?

न्यू हॉलैड 3630 टीएक्स प्लस सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

Coming Soon

ये ट्रैक्टर किस वेरियंट में उपलब्ध है?

ये ट्रैक्टर 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव दोनों वेरियंट में उपलब्ध है।

इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड कितनी है?

इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 31.30 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता कितनी है?

इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1700/ 2000 किलोग्राम है।

इस ट्रैक्टर की खरीद पर कितनी वारंटी दी गई है?

इस ट्रैक्टर की खरीद पर ग्राहकों को 6 हजार घंटे यानि 6 साल की लंबी वारंटी दी गई है।

Click Here