लोकप्रिय न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर की पूरी विशेषताएं

Published Dec 02, 2022

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर के कौनसे फीचर्स किसानों को पसंद है?

इस ट्रैक्टर में कई आधुनिक फीचर्स हैं। ट्रैक्टर खेती के सभी कार्यों को शानदार तरीके से करता है। माइलेज से किसानों की बचत करता है।

इंजन

यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है। यह 45 एचपी रेंज में काफी बेहतरीन ट्रैक्टर है। इसमें 2500 सीसी का इंजन दिया गया है जो इंजन रेटेड 2000 आरपीएम जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर में फुल कांसटेंट मेश एफडी टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। क्लच सिंगल टाइप का है।

स्पीड व गियर बॉक्स

इसमें 8 फॉरर्वड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 30.81 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 11.30 किलोमीटर प्रति घंटा है।

हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी

1800 किलोग्राम

वारंटी व कीमत

कंपनी इस ट्रैक्टर पर 6 साल या 6,000 घंटे की वारंटी प्रदान करती है। कीमत 6.43 से लेकर 8.65 लाख* रुपए तक है।

Click Here