Published Jan 04, 2023
यह ट्रैक्टर 35-40 एचपी श्रेणी का सबसे जबरदस्त ट्रैक्टर है और किसानों के बीच इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है। इंजन, ट्रांसमिशन, पीटीओ स्पीड, लिफ्टिंग कैपेसिटी से यह फायदे का सौदा है।
यह ट्रैक्टर 39 एचपी, 3 सिलेंडर और 2500 सीसी के शक्तिशाली इंजन के साथ आता है जो 2000 आरपीएम पर काम करता है।
इसमें इनलाइन फ्यूल पंप के साथ ऑयल बाथ एयर क्लीनर प्री क्लीचर के साथ आता है जो इंजन को साफ हवा पहुंचाता है जिससे ट्रैक्टर से लंबे समय तक काम किया जा सकता है।
इस ट्रैक्टर में सिंगल क्लच के साथ डबल क्लच का ऑप्शन मिलता है। यहां डबल क्लच का मतलब इंडिपेंडेट पीटीओ क्लच है। यहां आपको पीटीओ चलाते समय क्लच को दबाए नहीं रखना होता है।
इस ट्रैक्टर में EPTRAA पीटीओ दी गई है। जिसमें स्टैंडर्ड, इकोनॉमी, रिवर्स के साथ मल्टी स्पीड पीटीओ दी गई है। इसमें कुल 7 पीटीओ स्पीड है। पीटीओ एचपी 35 एचपी है।
6 फीट का रोटावेटर, एमबी प्लाऊ, 9 टाइन का कल्टीवेटर, हैरो आदि उपकरण चला सकते हैं।