महिला किसानों को मुफ्त दिए जाएंगे मोठ के बीज और खेती का प्रशिक्षण

Published Jun 14, 2022

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन के तहत निःशुल्क मोठ के बीज वितरित किए जा रहे हैं |

निःशुल्क बीज वितरण योजना में किन महिला किसानों मिलेगी प्राथमिकता?

अनुसूचित जाति/जनजाति तथा गरीब महिला किसानों को।

निःशुल्क बीज वितरण योजना की खास बात ?

इस योजना में बीज महिला किसानों के नाम से दिए जाएंगे, चाहे भूमि महिला के पति/पिता/ससुर के नाम से हो।

योजना में निःशुल्क बीज के लिए चयन किस आधार पर होगा?

चयन हेतु महिला किसानों के पास सिंचाई का साधन उपलब्ध होना जरूरी है।

निःशुल्क बीज प्राप्त करने के लिए कहां करना होगा संपर्क?

कृषि पर्यवेक्षक/ सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क करना होगा।

ग्राम सेवा/ क्रय विक्रय सहकारी समिति/तिलहन उत्पादक सहकारी समिति/लेम्पस, पेक्स एवं एफपीओस।

Click Here