पशुओं को लंपी स्किन डिजिज से बचाने की, पूरी जानकारी

Published Oct 08, 2022

लंपी स्किन डिजिज किन पशुओं में अधिक

गाय-भैंस

क्या है लंपी स्किन बीमारी

लंपी त्वचा रोग कैप्रीपोक्स वायरस के कारण होता है, जो गायों और भैंसों को संक्रमित करता है।

लंपी स्किन डिजिज के लक्षण

इस बीमारी से ग्रसित पशु के शरीर पर गांठ जैसे छाले हो जाते हैं जो फफोले का रूप ले लेते हैं।

लंपी स्किन डिजिज से नुकसान

इस रोग से ग्रसित पशु की दूध देने की क्षमता कम हो जाती है। इससे पशुपालक को हानि होती है।

लंपी से बचाव के उपाय

संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से तत्काल अलग कर देना चाहिए।

लंपी वैक्सीन

लंपी स्किन रोग से बचाव हेतु स्वदेशी वैक्सीन (लम्पी-प्रो वैक-इंड) लांच हो चुकी है।

Click Here