Published Jan 13, 2023
यह कम टर्निंग रेडियस में घूमने वाला ट्रैक्टर है। छोटे किसानों सहित आलू और गन्ने की खेती में ज्यादा उपयोगी है। खेती के सभी कार्य करता है।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 36 एचपी और 2400 सीसी का इंजन दिया गया है।
इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर या 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 23.8 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1713 किलोग्राम है। लिफ्टिंग कैपेसिटी 1100 किलोग्राम है।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर की कीमत, 5.40-5.70 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए है। इस ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू काफी अच्छी है। किसानों को पुराना ट्रैक्टर बेचने में कोई दिक्कत नहीं आती है।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर से कल्टीवेटर, हैरो, बिजाई मशीन आदि उपकरण चलाए जा सकते हैं।