किसानों की आय बढ़ाएगी मखाने की खेती-मिलेगी सब्सिडी

Published Sep 14, 2022

मखाने की खेती पर सब्सिडी?

बिहार सरकार के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की ओर से किसानों को मखाने की खेती करने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

जीआई टैग?

बिहार के मखाने को जीआई टैग भी मिला हुआ है।

मखाने की खेती को बढ़ावा देने की योजना?

बिहार सरकार ने कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल के 11 जिलों में मखाने की खेती को बढ़ावा देने की योजना बनाई है।

मखाने की खेती में प्रति हेक्टेयर लागत और अनुदान राशि ?

मखाने की खेती में हाई क्वालिटी के बीज लगाने पर प्रति हेक्टेयर इकाई लागत 97 हजार रुपये निर्धारित की गई है। लागत मूल्य का 75 प्रतिशत या अधिकतम 72,750 रुपये सब्सिडी मिलेगी।

सब्सिडी योजना के अंतर्गत आवेदन की छूट?

इस योजना में बिहार के कटिहार, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, अरसिया, पश्चिम चंपारण, मधेपुरा, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं।

कौनसी किस्मों से अधिक पैदावार?

मखाने की खेती के लिए सबौर मखाना-1 और वैदेही प्रभेद के बीज अधिक पैदावार बढ़ाते हैं।

Click Here