जानें बकरियों के प्रमुख रोग और उनसे बचाव के उपाय - पूरी जानकारी

Published Jun 22, 2022

बकरियों में होने वाले प्रमुख रोग

पी.पी.आर. रोग, चेचक, खुरपका व मुंहपका, थनैला, निमोनिया पाश्चर लोसिस, अफरा

पीपीआर रोग के लक्षण व बचाव

बकरियों में बुुखार, आंख-नाक से पानी बहना, पतले दस्त, मुंह में छाले। बचाव के लिए जीवाणु नाशक औषधियों का प्रयोग करें।

चेचक के लक्षण व बचाव के उपाय

इस रोग से पीड़ित पशु को बुखार आता है और उसकी त्वचा पर दाने निकल आते हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जीवाणु नाशक औषधियों व मलहमों का फफोलो पर प्रयोग करना चाहिए।

बरसात में कौनसा रोग फैलता है?

खुरपका व मुंहपका रोग बारिश के मौसम में अधिक फैलता है।

थनैला रोग के क्या लक्षण है?

थनों में सूजन, दूध गर्म करने पर फटना, दूध में थिथड़े व खून का आना थनैला रोग के मुख्य लक्षण है।

बकरियों में कौन-कौने से टीके लगाए जाते हैं।

पीपीआर, एफएमडी, चेचक, टिटनेस, ब्लैक क्वार्टर, एंटेरोटोक्सिमिया

Click Here