Published Jun 22, 2022
पी.पी.आर. रोग, चेचक, खुरपका व मुंहपका, थनैला, निमोनिया पाश्चर लोसिस, अफरा
बकरियों में बुुखार, आंख-नाक से पानी बहना, पतले दस्त, मुंह में छाले। बचाव के लिए जीवाणु नाशक औषधियों का प्रयोग करें।
इस रोग से पीड़ित पशु को बुखार आता है और उसकी त्वचा पर दाने निकल आते हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जीवाणु नाशक औषधियों व मलहमों का फफोलो पर प्रयोग करना चाहिए।
खुरपका व मुंहपका रोग बारिश के मौसम में अधिक फैलता है।
थनों में सूजन, दूध गर्म करने पर फटना, दूध में थिथड़े व खून का आना थनैला रोग के मुख्य लक्षण है।
पीपीआर, एफएमडी, चेचक, टिटनेस, ब्लैक क्वार्टर, एंटेरोटोक्सिमिया