Published Mar 11, 2022
पूसा बैसाखी मूंग की किस्म अप्रैल में गेहूं की कटाई के बाद लगाई जा सकती है। यह 67 दिनों में पक जाती है और अच्छी उपज देती है |
इस फसल की एस जी 84 व एम 722 किस्में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बोई जा सकती हैं जो अगस्त अंत तक या सितंबर शुरू तक तैयार हो जाती है। मूंगफली की फसल को हल्की दोमट मिट्टी में उगाना चाहिए।
अरहर की टी-21 तथा यू.पी. ए. एस. 120 किस्में अप्रैल में उगाई जा सकती है। अरहर की फसल के मध्य एक मिश्रित फसल ( मूंग या उड़द) की फसल भी उगाई जा सकती है, जो 60 से 90 दिन में तैयार हो जाती है।
गन्ना की किस्म सी.ओ.एच.-37 को अप्रैल में उगाया जा सकता है , इसकी पहली सिंचाई 6 सप्ताह बाद करनी चाहिए।
कपास की किस्मों में ए ए एच 1 व एच डी 107 हरियाणा में तथा संकर एल एम एच 144, एफ 1861 व देशी एल डी 694 पंजाब में अप्रैल माह में उगाई जा सकती है।