Published Aug 06, 2023
किसानों को हर 250 घंटे के अंतराल में ट्रैक्टर की सर्विस कराने की सलाह दी जाती है। ताकि ट्रैक्टर का प्रदर्शन बेहतर हो और उसे लंबे समय तक स्मूथ उपयोग किया जा सके। सेल्फ सर्विस किट को आसानी से किसान ट्रैक्टर के लिए उपयोग कर सकते हैं।
महिंद्रा सर्विस किट से किसान आसानी से सर्विसिंग लागत पर 85% तक बचत कर सकते हैं।
महिन्द्रा सर्विस किट में इंजन ऑयल, डीजल फिल्टर, एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर ये 4 आइटम्स मौजूद होते हैं। ये 100% ओरिजिनल पार्ट्स हैं, जो उपयोग में आसान है। ट्रैक्टर के प्रदर्शन को 1.5 गुना से 2 गुना तक बढ़ाता है।
अगर आप ट्रैक्टर जंक्शन से महिंद्रा की सर्विस किट खरीदते हो तो यह आपके घर तक बिल्कुल मुफ्त डिलीवर किए जाएंगे। अभी ऑफर के तहत महिंद्रा सर्विस किट 10% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
महिंद्रा सर्विस किट के अलावा ट्रैक्टर जंक्शन पर एस्कॉर्ट कुबोटा, सोनालिका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन जैसे कई ब्रांड के प्रीमियम सर्विस किट उपलब्ध है। जो बेहद कम कीमत में है।
महिंद्रा ओरिजिनल 6 लीटर सर्विस किट 2371 रुपए की कीमत से शुरू है। वहीं 7.5 लीटर वाले महिंद्रा ओरिजिनल सर्विस किट की कीमत 2833 रुपए है।