जानें लंपी वायरस की रोकथाम के लिए कहां बनाई जाएगी इम्यून बेल्ट

Published Sep 15, 2022

क्या है लंपी वायरस

यह एक संक्रामक बीमारी है जो प्रमुख रूप से गायों और भैंसों में होती है। यह बीमारी Capripo वायरस के कारण होती है।

लंपी की रोकथाम के सरकारी प्रयास

स्वदेशी टीका तैयार हो गया है, जो जल्द खुले बाजार में उपलब्ध होगा। कई राज्यों में टीकाकरण चल रहा है। इम्यून बेल्ट भी बनाई जाएगी।

इम्यून बेल्ट क्या है?

गाय-भैंस को इस वायरस से सुरक्षित करने के लिए लक्ष्मण रेखा खींची जाएगी। यानि कि इम्यून बेल्ट बनाई जाएगी, जहां समुचित देखभाल होगी।

इम्यून बेल्ट किस राज्य में बनेगी

उत्तरप्रदेश

कैसे काम करती है इम्यून बेल्ट

पशुपालन विभाग की ओर से इम्यून बेल्ट वाले क्षेत्र में वायरस की निगरानी के लिए एक टॉस्क फोर्स का गठन किया जाएगा।

Click Here