Published Apr 12, 2022
नींबू की आसमान छूती कीमतों ने एक बार फिर किसानों का रूझान नीबू की खेती के प्रति पैदा किया है।
नींबू के भाव 1 महीने में 70 रुपए से 400 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।
नींबू का पेड़ तीन साल में विकसित हो जाता है और 10 साल तक पैदावार देता है। खास बात यह है कि नींबू का पेड़ सालभर पैदावार देता है।
एक एकड़ भूमि में नींबू की खेती से 4-5 लाख रुपए की कमाई संभव है।
मद्रास, मुंबई, बंगाल, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हैदराबाद, दिल्ली, पटियाला, उत्तरप्रदेश, मैसूर तथा बड़ौदा आदि |
कागजी नींबू, बारामासी, मीठा नींबू, प्रमालिनी, विक्रम आदि। जून और अगस्त के महीनों में पौधा तेजी से बढ़ता है |