खरीफ फसलों में ग्रास हॉपर कीट का प्रकोप - नियंत्रण के उपाय

Published Jul 28, 2022

इस बार खरीफ की फसल मक्का, ज्वार और बाजारा की फसल में ग्रास हॉपर कीट का प्रकोप देखा जा रहा है।

कैसा होता है ग्रास हॉपर कीट?

यह कीट हरे से भूरे रंग का कीट होता है। इसके एंटिना की छोटी जोड़ी होती है। इसके वयस्क की लंबाई एक से सात सेंटीमीटर होती है। इसकी मादा पूरे में मौसम में दो सौ की संख्या में अंडा देती है।

ग्रास हॉपर कीट कैसे नुकसानदायक है?

यह कीट रात को अधिक सक्रिय होता है और फसल की पत्तियों पर हमला करता है। यह पत्तियों के किनारों को खाकर चट कर जाता है।

ग्रास हॉपर और टिड्डे के बीच अंतर

ग्रास हॉपर आकार में टिड्डे से बड़ा होता है जिसमें एंटीना की एक छोटी जोड़ी होती है। टिड्डे चमकीले हरे रंग के होते हैं, जबकि ग्रास हॉपर हरे से भूरे रंग के होते हैं।

ग्रास हॉपर कीट पर नियंत्रण

फसलों में ज्यादा आर्थिक क्षति होने पर या अधिक कीट होने पर रासायनिक कीट का प्रयोग किसान कर सकते हैं।

सरकारी सहायता

कीटनाशक पर सब्सिडी उपलब्ध है।

Click Here