Published Jul 22, 2022
असली डीएपी उर्वरक पानी में आसानी से घुल जाएगा।
डीएपी के दानों को गर्म तवे पर डालें, यदि ये फूल जाएं तो डीएपी असली है।
यूरिया के दाने एकदम सफेद चमकदार और समान आकार वाले होते हैं।
असली यूरिया की पहचान है कि उसके दानों को गर्म तवे पर डालने पर कुछ अवशेष ही दिखाई देंगे।
पोटाश के कुछ दानों पर पानी की कुछ बूंदें डालें, यदि ये आपस में नहीं चिपकते हैं तो समझ लें कि ये असली पोटाश है। पोटाश पानी में घुलने पर इसका लाल भाग पानी में ऊपर तैरता रहता है।