जानें कैसे करें लोबिया की खेती - तरीके और लाभ

Published Jul 11, 2022

लोबिया की खेती किस फसल की श्रेणी में आती है?

दलहन फसल की श्रेणी में।

लोबिया को किस सीजन में उगाया जा सकता है?

इसे खरीफ और जायद दोनों सीजन में उगाया जा सकता है।

लोबिया का क्या उपयोग है?

इसका उपयोग सब्जी, पशुचारा और हरी खाद के लिए किया जाता हैं।

लोबिया के प्रचलित नाम

लोबिया को बोड़ा, चौला या चौरा भी कहा जाता है।

लोबिया की खेती के लिए कैसे जलवायु अच्छी रहती है।

गर्म व आर्द्र जलवायु।

लोबिया की खेती किस प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है?

क्षारीय भूमि को छोडक़र सभी प्रकार की मिट्टी में।

Click Here