Published Apr 23, 2022
मानसूनी सीजन में फलदार पौधों की खेती के लिए गड्ढे खोदने का काम मई माह से जून के प्रथम सप्ताह तक किया जा सकता है।
किसान बेलपत्र, आंवला, खजूर, अमरूद, अनार, मौसमी, किन्नू आदि की खेती के लिए खेत तैयार कर सकते हैं।
नीबूवर्गीय फसलों जैसे नींबू, मौसम्बी, किन्नू आदि के बाग में 5-6 दिन के अंतराल पर सिंचाई करें।
तरबूज व खरबूज की फसल में उत्पादन बढ़ाने के किए एनपीके का 10-15 किग्रा/हेक्टेयर के हिसाब से प्रयोग करें।
इस मौसम में रोगों का प्रकोप अधिक रहता है इसलिए कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करें।
तैयार फलों और सब्जियों को बाजार में बेचने के लिए भेजे। लौकी, तोरई, करेला व खीरा की फसलों की बुवाई के लिए खेत की तैयारी शुरू कर दें।