Published Apr 28, 2023
एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के हिस्सों पर, दूसरी चक्रवाती हवा का क्षेत्र उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश और तीसरी चक्रवाती हवा का क्षेत्र तमिलनाडू पर बना हुआ है।
27 से 28 अप्रैल के बीच उत्तरप्रदेश, राजस्थान के कुछ इलाकों के अलावा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।
मई के पहले सप्ताह तक बिहार में मध्यम एवं साधारण बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
देश की राजधानी दिल्ली में 28 अप्रैल तक मौसमी बदलाव और हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, सिक्किम के कई इलाकों में बूंदा-बांदी होने की संभावना है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की आशंका है। रुद्रप्रयाग, चारधाम आदि इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
किसान मौसमी गतिविधियों को देखते हुए ही खेती से संबंधित योजना बनाएं। मौसम की पूरी जानकारी लेकर ही खेती के महत्वपूर्ण कामों को पूरा करें।