सिंघाड़े की खेती कैसे करें - जाने पूरी जानकारी

Published Apr 22, 2022

क्या सिंघाड़े की खेती पूरे सालभर की जा सकती है?

हां, सिंघाड़े की खेती सालभर करके भरपूर पैदावार ली जा सकती है।

सिंघाड़े का उपयोग

ताजा सिंघाड़ा फल के रूप में खाया जाता है। सूखा सिंघाड़े के आटे से कई पकवान बनते हैं। व्रत में इसका सबसे अधिक महत्व है।

उचित समय

सिंघाड़े की बुवाई बारिश शुरू होते ही अगस्त के प्रथम सप्ताह तक की जा सकती है।

सिंघाड़े का बीज कब बोया जाता है?

मई और जून महीने में गांव के छोटे तालाब, पोखर और गड्ढे में इसका बीज बोया जाता है।

उगाने का तरीका

खेत में जून से लेकर जनवरी तक 60-120 सेंटीमीटर तक पानी भरना होता है। बरसात से पहले बुवाई की जाती है।

सिंघाड़े के बीज कहां मिलेंगे?

खाद-बीज की दुकान से

यहां पर क्लिक करें