Published Oct 18, 2022
इसका उपयोग ट्रैक्टर के साथ जोड़कर किया जाता है।
ट्रैक्टर-कल्टीवेटर का उपयोग करने पर खेत कम समय में तैयार हो जाता है जिससे श्रम और पैसा बचता है।
25 से 30 एचपी के ट्रैक्टर के साथ 7 हर के कल्टीवेटर का उपयोग किया जाना चाहिए।
जी, हां, ट्रैक्टर की एचपी के अनुसार कल्टीवेटर का उपयोग करने पर बेहतर परिणाम मिलते हैं।
45 से ज्यादा एचपी वाले ट्रैक्टर के साथ 13 हर का कल्टीवेटर आसानी से चलाया जा सकता है।