Published Dec 22, 2022
सर्दी के मौसम में पशुओं को शरीर में ऊर्जा का स्तर बनाए रखने के लिए ज्यादा पौष्टिक खुराक की आवश्यकता होती है। कई बार पशुओं को उसी अनुपात में खुराक नहीं मिल पाती है और दूध का उत्पादन घट जाता है।
पशुओं की ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत तुड़ा या पैडी है। यह सर्दियों में पशुओं को भरपेट देना चाहिए।
सर्दी में पशुओं को 100 से 250 ग्राम गुड खिलाना चाहिए।
पशुओं को ऐसा चारा खिलाना चाहिए जिसकी पाचन क्षमता 60 प्रतिशत से अधिक हो।
सर्दी के मौसम में पशुओं को ताजा या गुनगुना पानी पिलाना चाहिए। ठंडा पानी पिलाने से बचना चाहिए।
अनाज के तौर पर दुधारू पशुओं को गेहूं का दलिया, खल, चना, ग्वार बिनोला आदि देना चाहिए।