फसल नुकसान का मिलेगा मुआवजा - जानें पूरी जानकारी

Published May 17, 2022

फसल सहायता योजना किस राज्य में संचालित है?

बिहार

पंजीयन

किसान खेत में बोई फसलों का पंजीयन करा सकता है।

फसल नुकसान पर अनुदान ?

प्राकृतिक कारणों से 20 प्रतिशत तक फसल नुकसान पर 7500 रुपए और प्रति हेक्टयेर 20 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर

शुल्क

यह योजना नि:शुल्क है। कोई प्रीमियम नहीं देना होता है।

अधिकतम नुकसान की सीमा ?

योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक नुकसान की भरपाई की जाती है |

आवेदन

अधिकारिक वेबसाइट https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/ पर आवेदन कर सकते हैं।

यहां पर क्लिक करें