Published Jun 15, 2022
टर्की पालन मुख्य रूप से मांस और अंडे के लिए किया जाता है।
टर्की के अवशिष्ट से खाद तैयार की जाती है जो खेती के लिए उपजाऊ होती है।
टर्की के अंडे और मांस को बेचकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ब्रोज, हवाइट हाजौड़, बारगोन रेड, नैरेगनसेट, ब्लैक एंड स्बेट आदि अच्छी प्रजातियां हैं।
टर्की पालन के लिए किसी विशेष जगह की आवश्यकता नहीं होती है, इसका पालन खेत या खुली जगह पर किया जा सकता है।
इसको खाने में दाना, छोटे कीड़े, घोंघे, दीमक, रसोई अवशिष्ट, केंचुए एवं घास आदि खिलाई जा सकती है।