महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर मॉडल - जानें विशेषताएं और लाभ

Published Jul 13, 2022

आइये इस वेब स्टोरी के माध्यम से जानते है महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर मॉडल की कीमत और फीचर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी |

इंजन क्षमता

महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर मॉडल 3 सिलेंडर, 2048 CC और 30 HP की इंजन क्षमता वाला होता है |

प्रमुख विशेषताएं

महिंद्रा 265 डीआई में ड्राई-टाइप सिंगल क्लच है, जो सुचारू और आसान कामकाज प्रदान करता है, और यह ट्रैक्टर एडवांस तकनीकी फीचर्स के साथ आता है, जो इसे सभी प्रकार की स्तिथियों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करता है |

फीचर्स

महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स के साथ ऑयल इमरसेड ब्रेक्स वाला होता है।

उपयोग

महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर भारी एग्रीकल्चर मशीनों को जैसे रोटावेटर, कल्टीवेटर, हार्वेस्टर्स और अन्य इम्प्लीमेंट्स को चलाने में मदद करता है।

कीमत

महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर मॉडल की कीमत 4.80 से 4.95 लाख* रुपये होती है।

Click Here