भारत के टॉप 5 ट्रैक्टर इम्प्लीमेंट्स - जानें पूरी जानकारी

Published Jul 25, 2022

टॉप 5 ट्रैक्टर इम्प्लीमेंट्स कौन-कौनसे हैं?

रोटावेटर, कल्टीवेटर, प्लाउ, हैरो और ट्रेलर

रोटावेटर

रोटावेटर बुवाई से पहले खेत को तैयार करने में काम आता है। पुराने फसलों के अवशेषों को जड़ों से खोदकर उसे मिट्‌टी में मिलाने के काम आता है।

कल्टीवेटर

खेत की जुताई में कल्टीवेटर काम आता है। इससे मिट्‌टी के बड़े ढेलों को तोड़ा जाता है।

प्लाऊ

प्लाऊ एक कृषि उपकरण है जिसका उपयोग जमीन में बीज बोने से पहले मिट्टी को मोडऩे और ढीला करने के लिए किया जाता है।

हैरो

यह मिट्‌टी को उलट-पलट कर मृदा को स्वस्थ बनाता है।

ट्रेलर

ट्रेलर या ट्रॉली का उपयोग ढुलाई कार्यों में होता है।

Click Here