जानें, किसानों के काम को कैसे आसान करेगा “वीएसटी 929 डीआई ईजीटी” ट्रैक्टर

Published Dec 06, 2022

वीएसटी 929 डीआई ईजीटी मिनी ट्रैक्टर की खासियत क्या है?

यह ट्रैक्टर एग्रोनॉमिक्स टेक्नोलॉजी से बना है। जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है।

किन कृषि उपकरणों के साथ यह ट्रैक्टर बेहतर तरीके से काम करता है?

वीएसटी 929 डीआई ईजीटी का उपयोग स्प्रेयर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, सीड ड्रिल और अन्य अटैचमेंट के साथ किया जा सकता है।

वीएसटी 929 डीआई ईजीटी इंजन कैपेसिटी

वीएसटी 929 डीआई ईजीटी ट्रैक्टर में नेक्स्ट जनरेशन मशीन दी गई है। इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 28 एचपी का इन लाइन डीजल इंजन दिया गया है। इंजन यानमार कंपनी का है।

ट्रांसमिशन और गियर्स

इस ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ ही 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं।

स्टीयरिंग और ब्रेक

कंपनी ने इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दी है जो ड्यूल साइड हाइड्रोलिक्स के साथ आती है। साथ ही तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं।

हाइड्रोलिक और पीटीओ

मैकेनिकल हाइड्रोलिक सिस्टम दिया गया है। साथ ही इलेक्ट्रोनिक हाइड्रोलिक सिस्टम का ऑप्शन भी मिलता है। हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है।

Click Here