जानें कैसे कम करें मक्का, तिल और सोयाबीन की फसलों में कीट का प्रकोप

Published Sep 12, 2022

इन दिनों फसलों पर किस कीट का प्रकोप देखा जा रहा है?

कामलिया कीट का।

यह कीट प्रमुख रूप से किन फसलों को नुकसान पहुंचाता है?

उड़द, मूंग, मूंगफली, मक्का, सोयाबीन, अरहर व कपास को।

कामलिया कीट का प्रकोप कब शुरू होता है?

मानसून की बारिश के बाद।

यह कीट फसल को किस प्रकार नुकसान पहुंचाता है?

यह कीट पौधे की पत्तियों को खाकर नष्ट कर देता है।

इस कीट के प्रकोप को किस तरह कम किया जा सकता है?

यदि खेत में ग्रीष्मकालीन जुताई की गई हो तो इस कीट का प्रकोप कम होता है।

कामलिया कीट के नियंत्रण के लिए किस रासायनिक दवा का प्रयोग किया जाता है?

क्विनालफॉस (एकॉलाक्स 25 ईसी) दवा का।

Click Here