जानें, कैसे मिलेगा किसानों को कालिया योजना का लाभ

Published Sep 14, 2022

कालिया योजना क्या है?

यह योजना ओडिसा सरकार की है। इसमें किसानों के खाते में सरकार डीबीटी के जरिए नकद राशि ट्रांसफर करती है।

कालिया योजना से किसानों को लाभ है?

इस योजना में ऐसे समय में किसानों के बैंक एकाउंट में सरकारी पैसा आता है जब किसानों को फसल कटाई के समय जरूरत होती है, इसी समय नुआखोई का त्योहार भी आता है।

ओडिसा के किसानों को साल में कितनी सरकारी सहायता राशि मिलती है?

यहां के किसानों को साल में 10 हजार रुपये मिलते हैं, इनमें 4 हजार राज्य सरकार और 6 रुपये हजार केंद्र सरकार अलग-अलग योजनाओं में देती है।

कालिया योजना में अब तक कितने किसानों को लाभ मिल चुका है?

इस योजना में बिहार राज्य सरकार द्वारा करीब 41 लाख, 85 हजार भूमिहीन किसानों को 869 करोड़ रुपये मंजूर किए जा चुके हैं |

कालिया योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक कौनसी वेबसाइट है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://kalia.odisha.gov.in/index. है। सबसे पहले आवेदन के लिए इसी पर जाना होता है।

कालिया योजना में किसानों को कैसे लाभ मिलता है?

इसमें आजीविका और आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता राशि प्रदान की जाती है। रबी- खरीफ सीजन में 2-2 हजार रुपये किसानों को उनके खातों में डाले जाते हैं।

Click Here