Published Nov 28, 2022
यह ट्रैक्टर एडवांस तकनीक के साथ आता है जो खेती के सभी काम आसानी से कर सकता है।
जॉन डियर 5036 D ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर और 36 एचपी का शक्तिशाली है जिसकी इंजन रेटेड 2100 आरपीएम है। इसमें कूलैंड कूल्ड टाइप का कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो इंजन को ठंडा रखता है।
इस ट्रैक्टर में कॉलर शिफ्ट टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। यह सिंगल क्लच में आता है।
इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर दिए गए है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 3.13 – 34.18 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 4.10 -14.87 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जॉन डियर 5036 D ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक्स दिए गए है। साथ ही पावर टाइप का स्टीयरिंग दिया गया है।
जॉन डियर 5036 D के 36 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 2022 में 5.60 से लेकर 5.85 लाख* रुपए तक है।