जगतजीत रोटावेटर जाग्रो H2 : किसानों के लिए कंप्लीट सॉल्यूशन्स

Published Jul 22, 2024

जगतजीत रोटावेटर जाग्रो H2 की सबसे खास विशेषता क्या है?

जगतजीत रोटावेटर का फ्रेम काफी मजबूत और हैवी ड्यूटी है। कंपनी ने इसमें लॉक नट-बोल्ट इस्तेमाल किए हैं जो किसान को अनावश्यक खर्चे से बचाते हैं।

बोरोन स्टील से बनी जबरदस्त ब्लेड

जगतजीत रोटावेटर जाग्रो H2 में बोरोन स्टील से बनी ब्लेड दी गई है जो बहुत मजबूती के साथ खेती के काम करती है है और टूट-फूट भी नहीं होती है।

जगतजीत रोटावेटर जाग्रो H2 किस-किस साइज में उपलब्ध है?

जगतजीत रोटावेटर 5 फीट से लेकर 8 फीट के साइज में उपलब्ध है।

किसानों को जगतजीत का कौनसा रोटावेटर खरीदना चाहिए?

किसानों को अपने ट्रैक्टर की एचपी क्षमता के अनुसार जगतजीत रोटावेटर जाग्रो H2 खरीदना चाहिए।

जगतजीत रोटावेटर जाग्रो H2 में कितनी ब्लेड का विकल्प मिलता है?

जगतजीत कंपनी के रोटावेटर में 36 ब्लेड से 60 ब्लेड का ऑप्शन मिलता है। रोटावेटर के साइज के अनुसार ही ब्लेड की संख्या कम व ज्यादा होती है।

जगतजीत रोटावेटर जाग्रो H2 की कीमत क्या है?

भारत में जगतजीत रोटावेटर जाग्रो H2 की कीमत हर किसान के बजट के अनुसार तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए ट्रैक्टर जंक्शन पर विजिट करें।

Click Here