स्वराज 855 एफई को इसलिए मिला इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर 2024 का अवार्ड

Published Jul 18, 2024

सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रमुख ट्रैक्टर मॉडल

स्वराज 855 एफई भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रमुख ट्रैक्टर मॉडल है। इसमें आधुनिक स्टाइल और नए फीचर्स हैं जो खेती के हर कार्य को आसानी से करते हैं। इसकी पावर हर तरह के उपकरणों के लिए उपयुक्त है। इसकी माइलेज किसान की भारी बचत कराती है।

शक्तिशाली इंजन और टॉर्क

55 एचपी के इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर वाटर कूल्ड 3308 सीसी का दमदार इंजन मिलता है। साथ ही मिलती है ज्यादा टार्क और 46 एचपी की पीटीओ पावर।

4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की बेजोड़ परफॉर्मेंस

स्वराज 855 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर मुश्किल से मुश्किल जमीन में भी गहराई से जुताई, पडलिंग इत्यादि करने में सक्षम है। ट्रैक्टर में समान इंजन एचपी के साथ एमबी प्लाऊ और सब सॉयलर जैसे बड़े उपकरणों को जोड़ने की गुंजाइश है।

स्पीड के ज्यादा ऑप्शन

इस ट्रैक्टर में 12+3 गियर से ज्यादा स्पीड के ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही IPTO क्लच से PTO को आसानी से एंगेज और डिसएंगेज किया जा सकता है।

इन उपकरणों के साथ करें बेहतर तरीके से काम

स्वराज 855 ट्रैक्टर से वाटर पंप, थ्रेसर, रिवर्स पीटीओ, रोटावेटर, रीपर जैसे उपकरणों का बेहतर तरीके से उपयोग किया जा सकता है।

बड़े टायरों के साथ ज्यादा लिफ्टिंग कैपेसिटी

स्वराज 855 ट्रैक्टर में 9.50x20 इंच में बड़े फ्रंट टायर दिए गए हैं। साथ ही इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 1700 किलोग्राम है।

कीमत जानने के लिए क्लिक करें