Published Jul 19, 2022
हल्दी की खेती के लिए रेतीली और दोमट भूमि अधिक उपयुक्त होती है।
हल्दी की खेती अन्य फसलों के साथ बीच में बचे हुए छायादार भाग में की जा सकती है। तथा मसाला फसल हल्दी की खेती से किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं।
आर एच 5 किस्म।
200 से 220 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार प्राप्त हो सकती है।
सुदर्शन किस्म 190 दिन में तैयार हो जाती है।
इस किस्म की हल्दी के कंद आकर में छोटे और दिखने में खूबसूरत होते हैं।