मुर्रा भैंस और हरियाणा गाय की विशेषता - कीमत और लाभ

Published May 19, 2022

मुर्रा भैंस अधिकतम कितना दूध देती है ?

प्रतिदिन 15 से 20 लीटर

मुर्रा भैंस की शारीरिक पहचान ?

इस नस्ल के पशु का रंग गहरा काला होता है और खुर व पूंछ के निचले हिस्सों पर सफेद दाग पाया जाता है। इसके सींग छोटे और मुड़े हुए होते है |

मुर्रा भैंस की कीमत

मुर्रा भैंस की कीमत 60 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक हो सकती है।

हरियाणा गाय की पहचान ?

हरियाणा गायों का रंग सफेद, मोतिया या हल्का भूरा होता हैं। ये ऊंचे कद और गठीले बदन की होती हैं तथा सिर उठाकर चलती हैं।

हरियाणा गाय की दूध उत्पादन क्षमता ?

प्रतिदिन 8 से 12 लीटर

Buy NowClick Here