Published Jul 29, 2022
कम पानी में अधिक पैदावार के लिए धान की स्वर्ण शक्ति किस्म अधिक लोकप्रिय है।
इस किस्म पर सूखे का असर नहीं पड़ता है और कम पानी में पैदा होती है।
स्वर्ण शक्ति किस्म 115-120 दिनों में तैयार हो जाती है।
45 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर
जून के दूसरे सप्ताह से चौथे सप्ताह तक। इसकी बुवाई जुलाई में भी कर सकते हैं।
1 किलो चावल में 3 हजार से 5 हजार लीटर पानी