जानें कम पानी में धान की अधिक पैदावार की पूरी जानकारी

Published Jul 29, 2022

कम पानी में अधिक पैदावार

कम पानी में अधिक पैदावार के लिए धान की स्वर्ण शक्ति किस्म अधिक लोकप्रिय है।

स्वर्ण शक्ति किस्म की विशेषता

इस किस्म पर सूखे का असर नहीं पड़ता है और कम पानी में पैदा होती है।

फसल अवधि

स्वर्ण शक्ति किस्म 115-120 दिनों में तैयार हो जाती है।

उपज

45 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर

बुवाई का उचित समय

जून के दूसरे सप्ताह से चौथे सप्ताह तक। इसकी बुवाई जुलाई में भी कर सकते हैं।

परंपरागत तरीके से धान की खेती में कितना पानी लगता है?

1 किलो चावल में 3 हजार से 5 हजार लीटर पानी

Click Here